भाभी को रंग लगाने का सही तरीका क्या है?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: PTI

होली रंगों का त्योहार है, जिसमें देवर-भाभी के बीच मस्ती काफी बढ़ जाती है

Image Source: PTI

भाभी के साथ होली खेलने जा रहे हैं तो रंग लगाने से पहले उनसे इजाजत जरूर लें

Image Source: PTI

भाभी को रंग हल्के हाथ से और प्यार भरे अंदाज में लगाएं, जिससे उन्हें अच्छा महसूस हो

Image Source: PTI

अगर भाभी असहज महसूस करें तो उनके गालों की जगह हाथों पर रंग लगा सकते हैं

Image Source: PTI

कैमिकल वाले रंगों की जगह सूखा गुलाल इस्तेमाल करें, जो स्किन को नुकसान नहीं पहुंचाता है

Image Source: PTI

होली मस्ती का त्योहार है, लेकिन भाभी के साथ रंग खेलते वक्त मर्यादा और रिश्तों की गरिमा का ध्यान रखें

Image Source: PTI

अगर संकोच हो रहा है तो परिवार की अन्य महिला सदस्यों के साथ मिलकर होली खेल सकते हैं

Image Source: PTI

जब भाभी को रंग लगाएं तो सम्मान के साथ प्यार भरी शुभकामनाएं जरूर दें

Image Source: PTI

इससे होली का रंग ज्यादा खास हो जाएगा और माहौल खुशनुमा बना रहेगा

Image Source: PTI