गर्मियों में कितना पानी पीना है जरूरी?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: ABP LIVE AI

देश में गर्मी पड़नी शुरू हो गई हैं, आने वाले दिनों में तापमान बढ़ने वाला है

Image Source: ABP LIVE AI

गर्मियों में शरीर पसीने के माध्यम से अधिक पानी खोता है, और पानी की सही मात्रा से शरीर में हाइड्रेशन बनाए रखना आवश्यक होता है

Image Source: ABP LIVE AI

पानी की कमी से थकान, सिरदर्द, चक्कर आना, और त्वचा की समस्याएं होती हैं

Image Source: ABP LIVE AI

आइए जानते हैं कि गर्मियों में कितना लीटर पानी पीना है जरूरी

Image Source: ABP LIVE AI

गर्मियों में वयस्कों को हर दिन 2.5 से 3 लीटर लगभग 10 से 12 गिलास पानी पीना चाहिए

Image Source: ABP LIVE AI

एसी में रहने वाले लोगों को 8 से 10 लीटर पानी पीना चाहिए

Image Source: ABP LIVE AI

पानी के अलावा गर्मियों में लिक्विड चीजें पीना चाहिए, जैसे छाछ, दही, शर्बत

Image Source: ABP LIVE AI

सही मात्रा में पानी पीने से शरीर में ऊर्जा बनी रहती है और मानसिक स्वास्थ में भी सुधार होता है

Image Source: ABP LIVE AI

इसके अलावा पानी पाचन प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने में मदद करता है और कब्ज को रोकता है

Image Source: ABP LIVE AI