होली का त्योहार रंगों का त्योहार है

होली पर लोग एक-दुसरे को रंग लगाते हैं

लेकिन होली खेलने के बाद रंग हटाने में काफी दिक्कत होती है

ऐसे में कई लोगों को मानना है कि

होली खेलने से पहले स्किन पर तेल लगाने से रंग आसानी से हट जाता है

आइए जानते हैं इस बात में कितनी सच्चाई है

होली खेलने से पहले अगर हम स्किन पर तेल लगाते हैं

तो इससे स्किन पर रंग कम चढ़ता है

जिससे रंग आसानी से साफ हो जाता है

साथ में स्किन को रंग से कोई नुकसान भी नहीं होता है.