फिजिक्स वाला के नाम से मशहूर अलख पांडे सर कहते है कि मैं भी 6 से 8 घंटा फोन में डूबा रहता था

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: image bank

अब दिन में सिर्फ 30 से 40 मिनट इस्तेमाल करता हूं ये तरीका मैंने खुद पर आजमाया है

Image Source: paxels

अलख पांडे सर के मुताबिक सबसे पहले आप अपना फोन का स्क्रीन टाइम चेक करें

Image Source: paxels

अगर ये 4 से 5 घंटे से ज्यादा है तो यह लत है. इसे छोड़ने के लिए पहले खुद से बोले कि मैं मोबाइल का गुलाम नहीं हूं

Image Source: paxels

अलख सर की मास्टर ट्रिक है कि फोन को ग्रे कर दें, क्योंकि रंगीन स्क्रीन दिमाग को लुभाती है

Image Source: paxels

माना जाता है कि ग्रे स्क्रीन में रील्स और गेम बोरिंग लगने लगते हैं

Image Source: paxels

अलख सर कहते है कि रात को फोन दूसरे कमरे में चार्जिंग पर रखें सुबह उठते ही फोन हाथ में ना लें

Image Source: paxels

पहले पानी पिएं, उसके बाद एक्सरसाइज करें और तब फोन हाथ में लीजिए

Image Source: paxels

अलख सर के मुताबिक सुबह 5 से 6 बजे या रात 9 से 10 बजे ये टाइम फिक्स कर लें

Image Source: paxels

फोन को बिल्कुल नहीं छुएंगे और धीरे-धीरे इसकी टाइमिंग बढ़ा दीजिए

Image Source: paxels