रोज इससे ज्यादा मखाना खाना हो सकता है खतरनाक

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: ABPLIVE AI

मखाना शरीर के लिए एक पौष्टिक आहार माना जाता है

Image Source: ABPLIVE AI

लेकिन इसका सेवन सही मात्रा में ही करना चाहिए

Image Source: ABPLIVE AI

क्योंकि ज्यादा मात्रा में मखाना का सेवन करना सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है

Image Source: ABPLIVE AI

तीन साल तक के बच्चों को एक दिन में पांच मखाने के ज्यादा नहीं देने चाहिए

Image Source: ABPLIVE AI

क्योंकि इस उम्र में बच्चों का पाचन तंत्र विकसित हो रहा होता है ऐसे में ज्यादा मखाने से पाचन तंत्र में दिक्कत हो सकती है

Image Source: ABPLIVE AI

वहीं 10 साल तक के बच्चों को 15 मखाने से ज्यादा नहीं खिलाना चाहिए

Image Source: ABPLIVE AI

इसके अलावा एक तंदुरुस्त नौजवान को रोजाना 15 से 20 ग्राम मखाना खाना चाहिए

Image Source: ABPLIVE AI

हालांकि यह मात्रा आपकी शारीरिक जरूरतों और सेहत पर निर्भर करती है

Image Source: ABPLIVE AI

लेकिन ज्यादा मात्रा में मखाना खाने से पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती है

Image Source: ABPLIVE AI