उंगली चूसने से छोटे बच्चों को क्या फायदा होता है?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexesls

घर में छोटे बच्चे अक्सर उंगली चूसते रहते हैं, उन्हें ऐसा करने से मना किया जाता है

Image Source: pexesls

लेकिन क्या आपको पता है कि उंगली चूसना बच्चों के लिए फायदेमंद है

Image Source: pexesls

चलिए, आपको बताते हैं कि उंगली चूसने से छोटे बच्चों को क्या फायदा होता है

Image Source: pexesls

अंगूठा और उंगली चूसना बच्चों के लिए खुद को शांत करने का एक तरीका है

Image Source: pexesls

कई रिपोर्ट्स में यह बताया गया है कि ऐसा करने से उनको स्तनपान करने जितना आराम मिलता है

Image Source: pexesls

एक बार जब बच्चे को ऐसा लग जाता है कि उन्हें इससे खुशी मिलती है तो वो बार बार ऐसा करते हैं

Image Source: pexesls

अंगूठा चूसने से बच्चों को शांत रहने और सुरक्षित महसूस करने में मदद मिलती है

Image Source: pexesls

मेडिकल रिपोर्ट्स में इस बात का जिक्र है कि छोटे बच्चों में अंगूठा चूसना आम तौर पर कोई समस्या नहीं है

Image Source: pexesls

हालांकि, यह ध्यान रहे कि उनकी उंगली साफ हो वरना कीटाणु मुंह के अंदर जा सकते हैं

Image Source: pexesls