गरुड़ पुराण में जीवन से जुड़ी कई जरूरी बातें बताई गई हैं.



जिनको अगर आप जीवन में प्रयोग में लाएंगे तो मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहेगी.



आइए जानते हैं, की कौनसी 7 बातें आपको गरुड़ पुराण की अपनानी चाहिए.



कर्ज या उधार लिए पैसे किसी भी हालत में हमे लौटाने चाहिए नही तो मां लक्ष्मी रूष्ट हो जाती है.



खाना बनाने से पहले रसोईघर की पूजा करनी चाहिए उससे आपके घर में धन की कभी कमी नही होनी.



रोज सुबह जल्दी उठना चाहिए उससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है.



गरुड़ पुराण में कहा है अगर कोई साफ कपड़े नही पहनता तो मां लक्ष्मी उससे रूष्ट हो जाती है.



गरुड़ पुराण में कुल देवी की पूजा के बारे में कहा गया है



अगर आप कुल देवी की पूजा करते है, तो आपकी सात पीढ़ियां खुशहाल जीवन बिताती है.



हर जगह कोमल शब्द बोलने चाहिए, कठोर शब्द बोलने वालो से मां लक्ष्मी कभी प्रसन्न नही होती.