थलापति विजय की फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचा रही है

लियो ने रिलीज से अब तक शानदार कलेक्शन किया है

विजय की फिल्म ने 64.8 करोड़ के कलेक्शन से ओपनिंग की थी

लियो ने पहले हफ्ते 264.25 करोड़ का बिजनेस किया

दूसरे हफ्ते विजय की फिल्म ने 53.35 करोड़ रुपये कमाए

वहीं, तीसरे वीकेंड भी फिल्म ने 11.15 करोड़ की कमाई की

लियो को रिलीज हुए 19 दिन हो गए हैं

Sacnilk के मुताबिक, 19 वें दिन मंडे को फिल्म ने 2.25 करोड़ रुपये कमाए

रिलीज के 19 वें दिन फिल्म का ये कलेक्शन जबरदस्त है

लियो का टोटल कलेक्शन 331 करोड़ रुपये के करीब हो गया है