थलापति विजय का जलवा सिनेमाघरों में बरकरार है

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म जमकर कमाई कर रही है

10 वें दिन शनिवार को लियो की ताबड़तोड़ कमाई हुई

Sacnilk के मुताबिक, शनिवार को लियो ने 14 करोड़ का कलेक्शन किया

वहीं, शुक्रवार को फिल्म की कमाई 7.65 करोड़ रुपये हुई

लियो ने 64.8 करोड़ के कलेक्शन से ओपनिंग की थी

पहले हफ्ते फिल्म ने 264.25 करोड़ का बिजनेस किया

10 दिनों में लियो का टोटल कलेक्शन 284.90 करोड़ रुपये हो गया है

फिल्म 300 करोड़ के आंकड़े से कुछ ही दूर है

कलेक्शन को देखते हुए विजय की फिल्म रविवार को 300 करोड़ का आंकड़ा छू सकती है