मेष राशि और वृश्चिक राशि के लोगों
को साल 2023 में शुक्रवार के दिन चावल


चावल की खीर बनाकर माता
महालक्ष्मी के मंदिर जाना चाहिए. माता को इस खीर का भोग लगाएं


इसके बाद 11 कन्याओं को खीर
खिलाने के बाद स्वयं खीर को भोग के रूप में ग्रहण करें.


माता को खीर का भोग लगाने से,
मां महालक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी.


वृषभ और तुला राशि के लोग लक्ष्मी
मां के साथ विष्णु जी के मंदिर जाए


विष्णु जी और लक्ष्मी मां को मूंग की दाल के हलवे भोग लगाएं.



इसके बाद परिवार के साथ बैठकर स्वयं भी हलवा को प्रसाद के रूप में ग्रहण करें. इससे ईश्वर की कृपा मिलेगी और धन की वर्षा होने लगेगी.



मकर और कुंभ राशि के लोग लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए दक्षिणावर्ती शंख में चावल को लाल रंग से रंगने के बाद भरें



इसे अपनी तिजोरी में शुक्रवार के दिन रख दें.
इसे इस प्रकार रखें कि शंख का मुख उत्तर दिशा की ओर रहे और प्रतिदिन पूजा करें.


मां लक्ष्मी की शीघ्र कृपा प्राप्त होगी ,
इस बात का ध्यान रखें कि इस शंख को बजाने के लिए इस्तेमाल न करें.