ऐसी छिपकली, जिसको 150 साल बाद मिला नाम

Published by: एबीपी लाइव डेस्क
Image Source: freepik

जेडएसआई के वैज्ञानिकों ने हाल में लंबी पूंछ वाली फारसी रेगिस्तानी छिपकली को 150 से अधिक वर्षों के बाद आधिकारिक नाम दिया है

Image Source: freepik

कोलकाता संग्रहालय के नमूने को असली माना गया, जिससे नामकरण की उलझन अब खत्म हो गई है

Image Source: freepik

कोलकाता संग्रहालय के नमूने को असली माना गया, जिससे नामकरण की उलझन अब खत्म हो गई है

Image Source: freepik

इस छिपकली का नाम मेसलीना वाटसोनाना है

Image Source: freepik

यह फारसी रेगिस्तान में पाई जाती है और जिसकी लंबी पूंछ इसकी खास पहचान है

Image Source: freepik

इस छिपकली की खोज वैज्ञानिक फर्डिनेंड स्टोलिज्का ने 1872 में की थी

Image Source: freepik

लेकिन उस समय उन्होंने जो नमूने जमा किए थे वे भारत के कोलकाता, ब्रिटेन के लंदन और ऑस्ट्रिया के वियना के संग्रहालयों में अलग-अलग रखे गए

Image Source: freepik

इससे यह भ्रम पैदा हो गया कि किस विशिष्ट प्रजाति को आधिकारिक तौर पर लेक्टोटाइप कहा जाए

Image Source: freepik

जेडएसआई की निदेशक ने कहा कि इस नए आधिकारिक नाम से भविष्य में इसी प्रकार की रेगिस्तानी छिपकलियों पर शोध करना बहुत आसान हो जाएगा

Image Source: freepik