कॉफी विद करण के नए एपिसोड में मां-बेटे की जोड़ी आ रही है

सैफ अली खान अपनी मां शर्मिला टैगोर के साथ शो में आएंगे

सैफ, करण के कई सवालों का सामना करने वाले हैं

इन सवालों से सैफ अली खान परेशान होते नजर आएंगे

वहीं शर्मिला टैगोर बेटे की कई बातों से पर्दा उठती नजर आएंगी

सैफ बात को दबाने के लिए मां को शांत कराने की कोशिश करते हैं

वहीं, शर्मिला कहती हैं कि ये मेरी बात है, मैं ही बताऊंगी

मां के आगे सैफ की एक नहीं चल पाती

शर्मिला टैगोर अपने बेटे को ही शांत करा देती हैं

इस मौके पर करण जौहर खूब मजे लेते नजर आते हैं