कॉफी विद करण 8 के नए एपिसोड में नीतू कपूर और जीनत अमान नजर आईं

जहां नीतू कपूर ने ऋषि कपूर से जुड़ा एक सीक्रेट शेयर किया

नीतू ने ये बताया कि ऋषि कपूर उनके लिए बॉयफ्रेंड के तौर पर कैसा बर्ताव करते थे

नीतू कपूर ने बताया ऋषि कपूर स्ट्रिक्ट बॉयफ्रेंड थे

वह उन्हें कभी भी लेट नाइट पार्टी करने नहीं देते थे

नीतू ने बताया जब भी हम यश चोपड़ा के साथ शूटिंग करते थे तो वो लेट नाइट पार्टी करते थे

आगे नीतू कहती हैं हालांकि ऋषि कपूर की पाबंदी की वजह से कभी लेट नाइट पार्टी नहीं की

नीतू ने बताया यश जी के साथ हम रात को पार्टी करते थे अंताक्षरी खेलते थे डंब शराड्स खेलते थे

उन्होंने बताया वो हमेशा कहते थे ये नहीं करना, वो नहीं करना, घर आजाओ

आगे नीतू कहती हैं तो मैंने उन दिनों में पार्टी का वो साइड नहीं देखा