श्वेता शारदा एक मॉडल, डांसर, कोरियोग्राफर और ब्यूटी पेजेंट विजेता हैं

उनका जन्म 24 मई 2000 को चंडीगढ़ में हुआ था

श्वेता ने अपने पैशन को हासिल करने के लिए 16 साल की उम्र में घर तक छोड़ दिया था

उनका सपना प्रोफेशनल डांसर बनने का था

कम उम्र में ही उन्होंने बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है

श्वेता ने कई डांस- रियलिटी शो में भी हिस्सा लिया था

श्वेता ने डांस इंडिया डांस सीजन 6 व डांस दीवाने के पहले सीजन में भाग लिया था

इतना ही नहीं, श्वेता ने डांस प्लस 6 में भी भाग लिया था

श्वेता शारदा ने मिस दिवा 2023 का खिताब भी जीता था

72वीं वार्षिक मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का आयोजन 18 नवंबर यानी कल होने वाला है

72वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में श्वेता शारदा भारत को रिप्रेजेंट करेंगी.