पीलीभीत टाइगर रिजर्व उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले और शाहजहांपुर जिले में स्थित है

पीलीभीत टाइगर रिजर्व का नया पर्यटन सत्र 15 नवंबर से प्रारंभ हो जाएगा

इससे पहले टाइगर रिजर्व के सभी पर्यटन स्थलों की तैयारी अब पूरी हो चुकी है

सभी पर्यटन स्थलों की सफाई की जा चुकी है

टाइगर रिजर्व में इस बार 20 सफारी गाड़ियां और नेचर गाइडों की संख्या भी बढ़ाई गई है

इसके अलावा सप्त सरोवर में पर्यटकों के ठहरने के लिए हट्स बनाई गईं हैं

यहां आने वाले पर्यटक शारदा सागर जलाशय की सैर मोटरबोट से कर सकेंगे

अधिकारियों ने बताया है कि चुका पिकनिक स्पॉट की हटों की बुकिंग ऑनलाइन कर ली गई हैं

ट्री हट, थारू हट की बुकिंग नवंबर माह में 15, से 30 तक होगी

वहीं, अब बुकिंग की प्रक्रिया तेजी से बढ़ गई है