स्किन फास्टिंग एक ऐसा तरीका है जिसमें

तरह तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट से स्किन को बचाया जाता है

स्किन फास्टिंग में सिर्फ फेस वॉश, मॉइश्चराइजर और सनस्क्रीन का इस्तेमाल किया जाता है

क्लेंजर, स्क्रब, सीरम और टोनर जैसी चीजों से स्किन को बचाया जाता है

स्किन फास्टिंग से स्किन को कई फायदे मिलते है

इससे त्वचा खुद को बैलेंस करती है और रिसेट होती है

त्वचा को ताज़गी मिलती है

अलग-अलग प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से स्किन के रोम छिद्र बंद हो सकते हैं

स्किन फास्टिंग की मदद से इन रोम छिद्र को ओवरलोड से बचाया जा सकता है

इस प्रोसेस से स्किन खुद रिपेयर होती है.