अगर आप नया वाहन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो



आपको इसके लिए शुभ मुहूर्त, नक्षत्र, लग्न व राशि का विशेष ध्यान देना चाहिए.



इन सभी का ध्यान रखकर वाहन खरीदने से आपको लाभ होगा.



कार या बाइक खरीदने के लिए ये दिन शुभ माने जाते हैं-



सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, रविवार.



इन दिनों में सबसे शुभ दिन शुक्रवार माना जाता है.



इन दिनों में आप किसी भी तरह का वाहन खरीद सकते हैं.



वाहन खरीदने के लिए ये तिथियां शुभ मानी जाती हैं-



प्रथमा, तृतीया, पंचमी, षष्ठी, अष्टमी, दशमी, एकादशी, त्रयोदशी, पूर्णिमा.



हालांकि, अमावस्या या अमावस्या तिथि के दिन गाड़ी नहीं खरीदनी चाहिए.