पुराणों में बताया गया है कि राधा
ABP Live

पुराणों में बताया गया है कि राधा
और कृष्ण का प्रेम इस लोक का नहीं बल्कि पारलौक है.


सृष्टि के आरंभ से और सृष्टि के
ABP Live

सृष्टि के आरंभ से और सृष्टि के
अंत होने के बाद भी दोनों नित्य गोलोक में वास करते हैं.


लेकिन लौकिक जगत में
ABP Live

लेकिन लौकिक जगत में
श्रीकृष्ण और राधा का प्रेम मानवी रुप में था.


इस रुप में इनके मिलन और प्रेम
ABP Live

इस रुप में इनके मिलन और प्रेम
की शुरुआत की बड़ी ही रोचक कथा है.


ABP Live

देवी राधा और श्री कृष्ण की
पहली मुलाकात उस समय हुई थी जब देवी राधा ग्यारह माह की थी.


ABP Live

और भगवान श्री कृष्ण सिर्फ
एक दिन के थे. मौका था श्री कृष्ण का जन्मोत्सव.


ABP Live

वहीं भगवान श्री कृष्ण और देवी
राधा की दूसरी मुलाकात लौकिक न होकर अलौकिक थी.


ABP Live

एक बार एक बार नंदबाबा जी
बालक श्री कृष्ण को लेकर भांडीर वन से गुजर रहे थे.


ABP Live

उसे समय आचानक एक
ज्योति प्रकट हुई जो देवी राधा के रुप में दृश्य हो गई.


ABP Live

देवी राधा के दर्शन पाकर
नंदबाबा जी आनंदित हो गए.


ABP Live

नंदबाबा जी ने श्री कृष्ण को
राधा जी की गोद में दे दिया. श्री कृष्ण बाल रूप त्यागकर किशोर बन गए.