पाकिस्तान का लाहौर शहर लगभग दो हजार वर्ग किमी में फैला है.

लाहौर को पाकिस्तान का दिल कहा जाता है. यहां की संस्कृति, इतिहास, मंदिर, इमारतें बहुत समृद्ध है.

लाहौर भारत के पंजाब प्रांत में आता था. आजादी के बाद यह पाकिस्तान की सीमा में चला गया.

हिंदू धर्म के अनुसार पाकिस्तान के लाहौर शहर को भगवान राम के पुत्र लव ने बसाया था.

लाहौर में लव के नाम का एक मंदिर भी है. हालांकि अब यह मंदिर विरान पड़ा है.

आजादी के पहले लाहौर में असंख्य हिंदू मंदिर, जैन मंदिर और सिख गुरुद्वारे थे.

वर्तमान में लाहौर में हिंदू मंदिरों की हालत बहुत अच्छी नहीं है.

बाबरी मस्जिद के विध्वंस के बाद लाहौर में कई मंदिरों पर हमले कर नष्ट कर दिया.

यहां असंख्य मंदिर थे, जिसमें अब कई मंदिर पूरी तरह से नष्ट हो गए.

फिलहाल पाकिस्तान के लाहौर में केवल 2 हिंदू मंदिर कृष्ण मंदिर और वाल्मिकी मंदिर ही बचे हैं.