ज्यादातर लोग चाय की चुस्की से दिन शुरू करते हैं

जब चाय नहीं मिलती है तो दिन भर अजीब लगता है​

चाय के बिना एक दिन की कल्पना ही नहीं कर सकते हैं

चाय की खोज का संबंध चीन से है

चीन के एक शासक शेन नंग को उसके आविष्कार का श्रेय दिया जाता है

हालांकि इसकी खोह अकस्मात हो गई थी

लगभग 4800 साल पहले पीने वाले पदार्थ के तौर पर लोगों को जानकारी हुई

भारत में चाय के आधुनिक तरीके से उपयोग का श्रेय अंग्रेजों को दिया जाता है

हालांकि इससे पहले चाय की पत्तियों का प्रयोग अन्य कामों के लिए होता था

मगर पेय पदार्थ के रूप में औद्योगिक नजरिए से इसके प्रचलन का श्रेय अंग्रेजों को दिया जाता है