कहीं पर आते जाते समय हम चप्पल पहनते हैं

आमतौर पर इन्हें हवाई चप्पल कहा जाता है

आखिर इन चप्पलों का नाम हवाई ही क्यों पड़ा

इस आरामदाय चप्पल का ये नाम उसकी उत्पत्ति से जुड़ा हुआ है

अमेरिका में एक आइलैंड है जिसका नाम है हवाई

इस आइलैंड में एक खास तरह का पेड़ पाया जाता है

इस पेड़ को टी के नाम से भी जाना जाता है

इस पेड़ से एक खास तरह का रबर जैसा फैब्रिक बनता है जो काफी लचीला होता है

इस लचीले फैब्रिक से ही यह चप्पल बनाई जाती है

ये ही कारण है कि इन्हें हवाई चप्पल कहते हैं