देश के सभी बड़े शहरों में ट्रैफिक की रफ्तार लगातार सवालों के घरे में रही है

इसमें भारत के भी दो शहरों को सबसे धीमे शहरों की लिस्ट में शामिल किया गया है

क्या आपको पता है कि बैंगलुरु और पुणे दुनिया के 10 बड़े भीड़भाड़ वाले शहरों में आते हैं

इस लिस्ट में बेंगलुरु को छठीं रैंक मिली है

वहीं पुणे सातवें स्थान पर है

साल 2022 में नई दिल्ली ने इस लिस्ट में 47वां स्थान हासिल किया था

तब दिल्ली में 10 किमी का सफर तय करने के लिए 21 मिनट 10 सेकेंड का टाइम लगा

टॉमटॉम इंडेक्स नीदरलैंड स्थित लोकेशन टेक्नोलॉजी की मल्टीनेशनल डेवलपर कंपनी है

साल 2023 में एक शख्स ने पुणे में 256 घंटे ड्राइव कर सबसे बिजी समय रिकॉर्ड किया

इसमें 128 घंटे सिर्फ ट्रैफिक जाम के चलते ही बर्बाद हुए

नई दिल्ली में यात्रियों ने 191 घंटे, मुंबई में 198 घंटे ड्राइविंग में बिताए

जिसमें कई घंटे जाम के चलते ही खराब हुए