दक्षिण भारत अपने खूबसूरत लोकेशन के लिए पूरी दुनिया में फेमस है

यहां कई टूरिस्ट प्लेस हैं जिनका दीदार करने लोग देश ही नहीं, बल्कि विदेश से भी आते हैं

साथ-साथ कुछ जगह यहां पर ऐसी है कि जो काफी अलग भी मानी जाती हैं

इन्हीं शानदार लोकेशन में से एक है

भारत की आखिरी सड़क जो तमिलनाडु राज्य में स्थित है

इस सड़क से भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका को आसानी से देखा जा सकता है

तमिलनाडु के दक्षिण-पूर्व में मौजूद है धनुषकोडी

ये जगह रामेश्वरम द्वीप के किनारे मौजूद हैं

इसे भारत-श्रीलंका की स्थलीय सीमा के रूप में भी जाना जाता है

बेहतरीन टूरिस्ट लोकेशन में से एक इस धनुषकोडी का अधिकतर हिस्सा आज भी वीरान पड़ा है