दिल्ली आज जिस स्वरूप में है, वैसी पहले कभी नहीं थी

दिल्ली सदियों पुराना शहर है

हमारे पौराणिक गाथाओं में दिल्ली के प्राचीन नाम का उल्लेख है

दिल्ली के ही पुराने नाम इंद्रप्रस्थ को पांडवों की बसाई नगरी कहा जाता है, जो उनकी राजधानी थी

आइए जानते हैं, दिल्ली का नाम दिल्ली कैसे पड़ा

एक मिथक के अनुसार 50 ईसा पूर्व में ढिल्लू नाम के एक राजा ने यहां एक शहर को स्थापित किया था

बाद में उसी के नाम से इस शहर को दिल्ली कहा जाने लगा

वहीं, ढिल्लू राजा को कई लोग धिल्लु और दिलु के नाम से भी जानते थे

अब यह जान लेते हैं कि दिल्ली का प्राचीन इतिहास क्या रहा है

बता दें कि महाभारत काल में दिल्ली को इंद्रप्रस्थ की राजधानी के रूप में जाना जाता था