शिलॉन्ग और नोंगजोंग एक-दूसरे से करीब 46.8 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद हैं

गुवाहटी से यहां की दूरी करीब 144 किमी है

यहां NH6 से होकर पहुंचने में करीब 4 घंटे 40 मिनट का समय लगता है

अगर घूमना आपको भी पसंद है और वादियों में कुछ पल बिताना चाहते हैं तो अपनी पैकिंग कर लें

आज हम आपको एक ऐसी खूबसूरत डेस्टिनेशन के बारें में बताने जा रहे हैं

यहां आकर दिल बादलों को छू लेने को करता है

इस जगह का नाम नोंगजोंग है, जो मेघालय में आता है

यहां इंसान बादलों के बीच रहते हैं और मौसम सुहावना होता है

नोंगजोंग एक गांव है जो वादियों के बीच बसा है

इस गांव में सूर्योदय और सूर्यास्त का अद्भुत नजारा होता है