हिंदू धर्म को मानने वाले लोग जब भी पूजा करते हैं

तो पूजा में सबसे अहम चीज होती है कपूर

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कपूर का पूजा में खास महत्व होता है

जानते हैं आखिर कपूर बनता कैसे है

कपूर सही तरीके से तो पेड़ से बनाया जाता है

कपूर एक पेड़ के जरिए बनाया जाता है और असली कपूर पेड़ से ही बनता है

अब डिमांड ज्यादा होने की वजह से यह फैक्ट्रियों या लैब में तैयार होता है

अगर इसके ऑरिजनल तरीके के बात करें तो यह कंपोर ट्री से बनाया जाता है

वैसे इस पेड़ का नाम Cinnamomum camphora है

जिसके पेड़ की छाल या पत्तियों के जरिए कपूर बनाया जाता है.