मिस वर्ल्ड 2021 में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रहीं मानसा वाराणसी

मिस वर्ल्ड 2021 में भारत का प्रतिनिधित्व करने से पहले मानसा वाराणसी मिस इंडिया 2020 का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं.

मानसा का जन्म हैदराबाद के तेलंगाना में हुआ है. वो पेशे से फाइनेंशियल एक्सचेंज इनफॉर्मेशन एनालिस्ट हैं.

मिस इंडिया 2020 का खिताब अपने नाम करने से पहले मानसा वाराणसी मिस तेलंगाना भी रह चुकी थीं.

मानसा वाराणसी अभी महज 24 साल की हैं और उन्होंने वसावी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से पढ़ाई की है.

मानसा को संगीत में बहुत ही ज्यादा रूची है. इसके अलावा वो एक प्रशिक्षित भरतनाट्यम नृत्यांगना भी रह चुकी हैं.

मानसा वाराणसी को बुक्स पढ़ने का बहुत शौक है. एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को मानसा अपना आदर्श मानती हैं.

मानसा वाराणसी की जिंदगी में तीन महिलाओं का बहुत महत्व है. उनकी मां, नानी मां और छोटी बहन.

मानसा वाराणी बचपन में बहुत ही ज्यादा शर्मिली थीं. अभी भी उनके चेहरे से मासूमियत झलकती है.