भारतीय रेलवे एशिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क और दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है

विश्व का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफार्म भारत में गोरखपुर में है

क्या आप जानते हैं, भारत में पहली रेलगाड़ी कब और कहां से चली थी

आइए बताते हैं, इसके बारे में

भारत में 16 अप्रैल 1853 को पहली यात्री ट्रेन बोरी बंदर (बॉम्बे) और ठाणे के बीच 34 किमी की दूरी पर चली थी

यह साहिब, सुल्तान और सिंध नामक तीन इंजनों द्वारा संचालित की गई थी

औपचारिक उद्घाटन समारोह 16 अप्रैल 1853 को किया गया था

जब लगभग 400 यात्रियों को लेकर 14 रेल के डिब्बे लगभग दोपहर 3.30 बजे बोरी बंदर से एक विशाल भीड़ की जोरदार तालियों और 21 तोपों की सलामी के बीच रवाना हुईं थी

यह शाम लगभग 4.45 बजे ठाणे पहुंची थी

यानी यह सफर इस ट्रेन ने एक घंटा 15 मिनट में पूरा किया था

बता दें, अंग्रेजों ने भारत में रेलवे नेटवर्क की शुरुआत लोगों की जरूरत के लिए नहीं बल्कि अपने माल की आवाजाही को प्राथमिकता देते हुए किया था

बॉम्बे को ठाणे, कल्याण और थाल और भोर घाटों के साथ जोड़ने के लिए रेलवे का विचार पहली बार 1843 में भांडुप की यात्रा के दौरान किया था

Thanks for Reading. UP NEXT

जानिए कहां बना था भारत का पहला गर्ल्स स्कूल

View next story