इस हिल स्टेशन में शादी करेंगे केएल राहुल और अथिया शेट्टी
केएल राहुल और अथिया शेट्टी की वेडिंग डेट सामने आ चुकी है
रिपोर्ट्स हैं कि इनके वेडिंग फंक्शन 21 से 23 से जनवरी तक चलेंगे
अथिया की शादी पापा सुनील के 17 साल पुराने खंडाला वाले फार्महाउस में होगी
सुनील शेट्टी का फार्म हाउस अंदर से दिखने में बेहद लग्जीरियस है
इसमें एक प्राइवेट गार्डन, स्विमिंग पूल, 5 बेडरूम और लिविंग रूम है
इस फार्महाउस को नेचुरल ब्यूटी को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है
इसमें पूल स्पेस काफी बड़ा रखा गया है
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फार्महाउस करीब 6200 वर्गफीट में फैला है
अब दोनों अपने रिलेशनशिप को अगले लेवल पर ले जा रहे हैं