ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो वनडे में राहुल भारतीय टीम के कप्तान हैं.



मोहाली में खेले गए भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के पहले वनडे में राहुल रंग में दिखे.

कप्तान राहुल के बल्ल से अर्धशतक (58*) निकला था.

राहुल बतौर विकेटकीपर भारत के लिए 20 वनडे पारियां खेल चुके हैं.

20 पारियों के बाद रनों के मामले में राहुल ने एमएस धोनी को बहुत पीछे छोड़ दिया है.

राहुल ने बतौर विकेटकीपर 20 वनडे पारियों में 856 रन बना लिए हैं.

हालांकि लिस्ट में पूर्व विकेटकीपर राहुल द्रविड़ 871 रनों के साथ अव्वल नंबर पर हैं.

केएल राहुल लिस्ट में दूसरे नंबर पर शामिल हैं.

ऋषभ पंत 708 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं.

वहीं पूर्व कप्तान एमएस धोनी 563 रनों का साथ लिस्ट में चौथे नंबर पर मौजूद हैं.

Thanks for Reading. UP NEXT

मालामाल होगी 2023 ODI World Cup जीतने वाली टीम, ICC ने किया प्राइज मनी का एलान

View next story