किम शर्मा- लिएंडर पेस की लव स्टोरी बेहद ही खूबसूरत है

दोनों साथ में वेकेशंस, पार्टीज और वर्कआउट प्रैक्ट‍िस करते नजर आते हैं

कपल ने हाल ही में अपने दोस्त की वेड‍िंग अटेंड की है

इस वेड‍िंग फंक्शन से किम ने लिएंडर के साथ कुछ फोटोज शेयर की हैं

किम और लिएंडर ट्रेड‍िशनल आउटफिट में नज़र आ रहे हैं

किम ने ऑरेन्ज कलर का लहंगा कैरी किया हुआ है

मोती और कुंदन की ज्वैलरी और खुले बालों में वह लाजवाब लग रही हैं

लिएंडर पेस भी कम हैंडसम नहीं लग रहे

इस तस्वीर में उन्होंने सफेद कुर्ता पायजामा और स‍िर पर ऑरेन्ज पगड़ी पहनी है

इस तस्वीर में मुस्कुराते चेहरे बता रहे हैं कि दोनों साथ में कितने खुश हैं