कैटरीना कैफ से लेकर आलिया भट्ट तक इन एक्ट्रेसेस ने पहने शादी में कीमती लहंगे



कटरीना ने शादी में लाल रंग का लहंगा पहना था



इस लहंगे पर हैवी एंब्रॉयडरी और जरदोजी वर्क है जिसकी कीमत 17 लाख रुपये है



अनुष्का शर्मा ने अपनी शादी में गुलाबी रंग का लहंगा पहना था



अनुष्का के इस लहंगे पर सोने-चांदी से वर्क किया गया इसकी कीमत 30 लाख रुपये है



आलिया ने शादी में लहंगे की जगह आइवरी गोल्डन कलर की साड़ी पहनी थी



बारीक तिल्ला वर्क की इस साड़ी की कीमत 50 लाख रुपये है



सोनम कपूर ने अपनी शादी में सुर्ख लाल रंग का लहंगा पहना था



सोने और चांदी के धागों की कढ़ाई से बने इस लहंगे की कीमत 70 से 90 लाख रुपये है



प्रियंका चोपड़ा ने अपनी शादी में सिंदूरी लाल रंग का लहंगा पहना था



इसमें रेड क्रिस्टल के धागों से कारीगरी की गई है जिसकी कीमत 13 लाख रुपये है



कियारा ने शादी पर हल्के गुलाबी रंग का लहंगा पहना था



स्वरवॉसकी ब्रैंड के क्रिस्टल का खूबसूरत वर्क किया गया जिसकी कीमत लाखों रूपये है