केशव महाराज की वाइफ का नाम लेरिशा मुन्सामी है.

लेरिशा मुन्सामी कथक डांसर हैं.

केशव महाराज की वाइफ लेरिशा मुन्सामी अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं.

केशव महाराज और लेरिशा मुन्सामी पहली बार एक म्यूचुअल फ्रैंड के जरिए मिले.



इसके बाद केशव महाराज और लेरिशा मुन्सामी की दोस्ती प्यार में बदलते देर ना लगी.



लेकिन केशव महाराज के लिए अपनी फैमली को मनाना आसान नहीं था.



हालांकि, किसी तरह केशव महाराज अपनी फैमली को मनाने में कामयाब रहे.



साल 2019 में केशव महाराज और लेरिशा मुन्सामी की सगाई हुई.



लेकिन कोविड के कारण 3 सालों तक शादी के लिए इंतजार करना पड़ा.



इसके बाद पिछले साल अप्रैल महीने में दोनों कपल की शादी हुई.



Thanks for Reading. UP NEXT

आज ही के दिन एक-दूजे के हुए थे चहल-धनश्री, देखें खूबसूरत तस्वीरें

View next story