भारत देश में कहने को तो हर जगह भव्य मंदिर मिल जाएंगे.



कयोंकि भारत में कई महत्वपूर्ण तीर्थ और पर्यटन स्थल हैं.



पर उत्तर केरल के कन्नूर डिस्ट्रिक्ट में उपस्थित ये मंदिर अपने आप में बहुत ही खास है.



ये मंदिर महाकाली का मंदिर है.



जो भद्रकाली मंदिर के नाम से केरल में प्रसिद्ध है.



यह मंदिर केरल का बहुत ही प्रसिद्ध और पुराना मंदिर है.



जो बात इस मंदिर को खास बनाती है



वह बात यह है, कि यह मंदिर मानसून मौसम के दौरान अरट्टू समारोह के लिए भी प्रसिद्ध है.



यह मंदिर इस तरह के समारोह को मनाने वालें दुर्लभ मंदिरों में से एक है.



अगर आप केरल आए तो इस प्रचीन मंदिर में मां भद्रकाली के दर्शन जरूर करें.