मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 9 दिसंबर को कैटरीना कैफ विक्की कौशल के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं



राजस्थान में होने वाली इस स्टार कपल शादी को पूरी तरह से सीक्रेट रखने की कोशिश की जा रही है



हमेशा से ही कैटरीना कैफ अपने लुक्स को लेकर फैंस की पसंदीदा रही हैं



ऐसे में फैंस ये देखना चाहते हैं कि आखिर, जब कैटरीना रीयल लाइफ में दुल्हन बनेंगी तो कैसी लगेंगी



वैसे भी कैटरीना कैफ ट्रडिशनल लुक में बेहद खूबसूरत लगती हैं



साड़ी हो या लहंगा इंडियन आउटफिट खूब सूट करते हैं कैटरीना पर



इंडियन आउटफिट्स का अच्छा-खासा कलेक्शन है कैटरीना के पास



इस खूबसूरत लहंगे में और निखर रहा है कैटरीना का रूप



विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी का फैंस कर रहे हैं इंतज़ार



कैटरीना कैफ साड़ी में लगती हैं बला की खूबसूरत