कैटरीना कैफ से सारा अली तक त्योहार पर सेलेब्स की इन टिप्स से खुद को रखें फिट
बी टाउन की सबसे फिट एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा फिटनेस के लिए योग और स्ट्रेचिंग पर ध्यान देती हैं
ऋतिक रोशन रोजाना एक्सरसाइज कर के खुद को फिट रखते हैं
सारा अली खान फिट रहने के लिए डाइटिंग पर सबसे ज्यादा फोकस करती हैं
आलिया भट्ट योगा से खुद को फिट रखती हैं, आप भी इंस्पिरेशन ले सकते हैं
कैटरीना कैफ साइकिलिंग कर के खुद को फिट रखना पसंद करती हैं
सुष्मिता सेन रोजाना एक ग्लास सब्जियों का ज्यूस पीती है और अदरक चाय पी कर फिट रहती हैं
रणबीर व्यस्त शेड्यूल में भी एक्सरसाइज करना नहीं भूलते
वरुण धवन अच्छी डाइट लेते हैं जिससे वह फिट रहते हैं
करीना कपूर रोजाना योगा करती हैं और सैफ भी एक्सरसाइज से खुद को फिट रखते हैं