श्रीदेवी और अनिल कपूर इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन देवर-भाभी की जोड़ी में से एक थें
दोनों ऑन स्क्रीन से लेकर ऑफस्क्रीत तक एक दूसरे के नखरे उठाते दिखते थें
मशहूर एक्ट्रेस रानी मुखर्जी भी अपने देवर उदय चोपड़ा पर खूब प्यार लुटाती हैं
ये तस्वीरे उनकी प्यारी बॉन्डिंग को साफ-साफ दिखती है
ईशा देओल तख्तानी भी अपने देवर दिवेश तख्तानी के साथ क्यूट बॉन्डिंग शेयर करती हैं
ईशा अपने देवर की शादी में अपने ठुमके से चार चांद लगा दी थी
कटरीना कैफ और सनी कौशल के बीच में बॉन्डिंग काफी बेहतर है
ये क्यूट तस्वीर साफ-साफ दिखाता है कि कितनी गहरी बॉन्डिंग है
मीरा कपूर और ईशान खट्टर के बीच भी काफी गहरी बॉन्डिंग हैं
ये तस्वीर इस बात का गवाह है कि दोनों के बीच कितना प्यार है