बहनों के साथ फूलों की चादर में Katrina ने की थी एंट्री

कैटरीना ने ट्रेंड को बदलते हुए अपनी बहनों को फूलों की चादर पकड़ाई

उनके साथ एलीगेंट लुक में मंडप तक पहुंची थीं कैटरीना

फूलों की चादर को इसाबेल, सोनिया, मेलिसा, क्रिस्टीन, नताशा और स्टेफनी ने पकड़ी हुई थी

इस कपल की शादी की तस्वीरें रोज सोशल मीडिया ट्रेंड कर रही हैं

पंजाबी दुल्हन बनकर अपने सास ससुर का सपना पूरा किया

ब्राइडल लुक में दिखा पंजाबी-रजवाड़ा टच

गोल्डन कलीरे और लाल चूड़ा पहनकर कैटरीना पंजाबी ब्राइड बनी

कैटरीना ने हैरिटेज ज्वैलरी से लेकर मंगलसूत्र भी सब्यसाची द्वारा डिजाइन किया हुआ पहना था

इस कपल ने शादी बड़े ही धूम-धाम से की