करवा चौथ के दिन स्त्रियां सोलह श्रृंगार कर पति के लिए व्रत रखती हैं, पूजा कर चंद्रमा को अर्घ्य देती हैं.

आज करवा चौथ पर चंद्रमा 08.26 मिनट पर निकलेगा.

शास्त्रों के अनुसार करवा चौथ के दिन मंगलसूत्र की भी पूजा करनी चाहिए, मंगलसूत्र वैवाहिक जीवन की निशानी होता है.

मंगलसूत्र में लगा सोना माता पार्वती और काले मोती भगवान शिव का प्रतीक होते हैं.

मंगलसूत्र दांपत्य जीवन में मजबूत बंधन का प्रतीक है. करवा चौथ के दिन मंगलसूत्र को गंगाजल से धोएं

फिर इस पर हल्दी, कुमकुम का टीका लगाकर इसे धारण करें.

मान्यता है इससे पति-पत्नी के रिश्ता और मजबूत हो जाता है. स्त्रियों के गले में मंगलसूत्र पति की सुरक्षा करता है.

मंगलसूत्र में मौजूद काले मोती पति-पत्नी को हर संकट से बचाते हैं और उनके जीवन में खुशियां लाते हैं.