कर्नाटक में 10 मई को होना है विधानसभा चुनाव



चुनाव को लेकर जारी है नॉमिनेशन फाइल करने की प्रक्रिया



कर्नाटक के मंत्री एन नागाराजू ने भी नामांकन किया दाखिल



देश के अमीर नेताओं में से एक हैं नागाराजू



नामांकन दाखिल करते हुए 1,609 करोड़ रुपये की संपत्ति की घोषणा



नागाराजू के पास है 536 करोड़ रुपये की चल संपत्ति



इसके अलावा 1,073 करोड़ की है अचल संपत्ति



नागाराजू ने अपनी कमाई का स्रोत खेती, घरेलू संपत्ति और कारोबार को है बताया



बेंगलुरु के बाहरी इलाके होसकोटे विधानसभा क्षेत्र में पर्चा किया है दाखिल



बीजेपी के उम्मीदवार के तौर पर लड़ेंगे चुनाव