करिश्मा तन्ना ने आज पहली वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की है



नागिन 6 एक्ट्रेस ने 5 फरवरी 2022 को वरुण बंगेरा से शादी रचाई थी



दोनों साथ में बेहद प्यारे लगते हैं



करिश्मा और वरुण की लव स्टोरी भी काफी फिल्मी है



वरुण से करिश्मा एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मिली थीं



फिर दोनों की दोस्ती हो गई और बातें शुरू हुईं



सोशल मीडिया पर दोनों एक-दूसरे पर प्यार लुटाने लगे



दोनों को अक्सर साथ में वेकेशन मनाते देखा जाता था



करिश्मा के बर्थडे पर वरुण ने माय लव लिखकर किसिंग फोटो शेयर की



फिर नवंबर 2021 में दोनों ने सगाई करके सबको चौंका दिया



सगाई के दो महीने बाद ही कपल ने शादी कर ली



सात-फेरों के बाद करिश्मा और वरुण हमेशा के लिए एक हो गए