करिश्मा शर्मा लेटेस्ट फोटो में प्रेग्नेंट नजर आ रही हैं, जिन्हें पहचानना मुश्किल हो गया है. स्लाइड्स के जरिए जानें तस्वीर की सच्चाई



करिश्मा ने जो फोटो शेयर की है वो एक फिल्म के ऑडिशन की है



इस ऑडिशन में करिश्मा ने बंगलादेशी महिला का कैरेक्टर प्ले किया था



करिश्मा अपने कैरेक्टर में पूरी तरह से ढली हुई नजर आ रही हैं



हालांकि करिश्मा की मेहनत लंग लाई और उन्हें ये फिल्म मिल गई



करिश्मा को उजड़ा चमन और प्यार का पंचनामा 2 जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है



करिश्मा अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं



करिश्मा को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी पवित्र रिश्ता में अंकिता लोखंडे की नातिन पिया की भूमिका निभाकर मिली थी



करिश्मा की सोशल मीडिया पर शानदार फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है



इंस्टाग्राम पर उन्हें करिश्मा को 2.3 मिलियन फॉलोवर्स फॉलो करते हैं