करीना कपूर खान योगा, एक्सरसाइज के साथ हेल्दी फूड खाने में विश्वास रखती हैं

करीना कपूर दो प्रेग्नेंसी के बाद भी एक दम फिट दिखती हैं

करीना को उनके जीरो साइज फिगर के लिए जाना जाता है

करीना ने दो प्रेगनेंसी के बाद वेट लॉस जर्नी से सभी लोगों को प्रेरित किया है

करीना सुबह पावर-पैक ब्रेकफास्ट करती हैं

वर्कआउट और डाइट का पूरा ध्यान रखती हैं करीना कपूर खान

करीना कपूर खान रात में को सादा खाना खाती हैं

करीना दोपहर को खाने के बाद नींबू पानी जरूर पीती हैं

करीना का मानना है लाइट फूड खाने से रात को जल्दी औरअच्छी नींद आती है

करीना फिट रहने के लिए रोजाना हेल्दी डाइट फॉलो करती हैं