करिश्मा कपूर अपनी पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खियों में रही हैं

करिश्मा की शादी संजय कपूर के साथ हुई थी

लेकिन, वह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं टिक सका

शादी से पहले करिश्मा ने अभिषेक बच्चन को डेट किया था

दोनों का रिश्ता करीब 5 सालों तक चला

अभिषेक की मां जया बच्चन ने करिश्मा को बहू तक कह दिया था

करिश्मा और अभिषेक मैंने भी प्यार किया फिल्म में साथ नजर आए थे

फिल्म के फ्लॉप होने के साथ ही करिश्मा का अभिषेक से रिश्ता टूट गया

वहीं करिश्मा की बहन करीना कपूर ने इसी एक्टर संग इश्क लड़ाया

करीना ने अपनी डेब्यू फिल्म रिफ्यूजी में अभिषेक के साथ रोमांस किया था