तरबूज का फेस पैक

एक फ़ाक तरबूज और थोड़ा सा शहद को मिलाएं

इस पैक को 20 मिनट चेहरे पर मसाज करें

फिर पानी से धो लें

गुलाब की पंखुड़ियों का फेस पैक

इस पैक के लिए गुलाब के फूल और ओट्स मिलाएं

दोनों को पीस कर पतला कर लें

फिर चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद धो लें

ये दोनों ही फेस पैक घर पर आसानी से बन सकता है

इन पैक्स से स्किन पर नेचुरल ग्लो रहेगा और त्वचा रहेगी हाइड्रेट