बॉलीवुड की सबसे चर्चित लव स्टोरी में से एक थी शाहिद कपूर और करीना कपूर

करीना ने शाहिद कपूर को सालों तक डेट किया था

ब्रेकअप के बाद शाहिद और करीना को मूव ऑन करने में काफी वक्त लगा था

जब मी मेट की शूटिंग के दौरान शाहिद और करीना का ब्रेकअप हो गया था

रिपोर्ट कि मानें तो करीना की मां बबिता को शाहिद बिल्कुल भी पसंद नहीं थे

क्योंकि शाहिद उस वक्त उतने कामयाब एक्टर नहीं थे और करीना बड़ी स्टार थीं

शाहिद के साथ रहते हुए करीना ने अपनी कई आदतों में बदलाव किया था

उस दौरान करीना ने नॉन-वेज छोड़ दिया था

एक्ट्रेस की मां को बेटी की बदलती आदतें बिल्कुल पसंद नहीं थी

शाहिद के लिए करीना ने अपनी मां और बहन से भी लड़ाी कर ली थी