अरमान जैन और अनीसा मल्होत्रा जैन अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं



ऐसे में करीना कपूर खान ने गोद भराई से होने वाली मां अनीसा के साथ तस्वीर साझा की



अनीसा मल्होत्रा ​​और अरमान जैन ने फरवरी 2020 में शादी की थी



उनकी शादी के रिसेप्शन में बॉलीवुड की हस्तियां शामिल हुईं थी



अब कपल करीब 3 साल बाद अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार है



कपल के साथ फैमिली के लोग भी उनके आने वाले बच्चे को लेकर काफी खुश हैं



इस दौरान कई सितारों ने शिरकत की



वहीं करीना यहां ग्रे एथनिक सूट में नजर आईं



बता दें कि अरमान जैन रीमा कपूर और मनोज जैन के बेटे हैं



रीमा कपूर करीना के पिता रणधीर कपूर की बहन हैं