रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' के फिनाले में करण कुंद्रा पहुंच गए हैं

30 जनवरी को पता चलेगा कि आखिर किसने इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम की है

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की लव स्टोरी लोगों को खूब पसंद आ रही है

दोनों इस शो के दौरान मिले और उन्हें एक-दूजे से प्यार हो गया

करण को तेजस्वी की एक आदत बहुत बुरी लगती है

करण को तेजस्वी ये आदत बहुत बुरी लगती है कि वो गुस्से में कुछ भी कर जाती हैं

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश पिछले तीन महीनों से टॉक ऑफ द टाउन बने हुए हैं

इनके रिलेशनशिप की चर्चा हर कहीं हो रही है

शो के दौरान दोनों की नजदीकियों देख फैन्स भी खुश हैं

दोनों के नाम का दर्शकों ने एक हैशटैग बनाया है #TejRan है