कृतिका कामरा ने टीवी से अपने करियर की शुरुआत की थी

लेकिन अब वो ओटीटी पर सक्रिए हो चुकी हैं

इतना ही नहीं कृतिका अब टीवी पर वापसी नहीं करना चाहतीं

कृतिका के अनुसार टीवी का एक बड़ा हिस्सा सास बहू शो होता है

कृतिका कहती हैं ऐसे शो हमें पीछे ले जाते हैं

ऐसे में टीवी शोज में पिछड़ी सोच झलकती है

इसलिए टेलीविजन पर बने रहना बेहद मुश्किल है

कृतिका ने कहा फिल्मों और वेब में ये इतनी बड़ी चुनौती नहीं है

क्योंकि यहां आपके पास अलग-अलग तरह की स्क्रिप्ट होती है

कृतिका टाइपकास्ट होने के खिलाफ हैं