कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की शादी को चार साल पूरे हो गए हैं
कपिल शर्मा ने अपनी कॉलेज की दोस्त गिन्नी चतरथ से शादी की है
कपिल और गिन्नी की लव स्टोरी काफी मजेदार है
इसी दौरान कपिल की पहली बार गिन्नी से मुलाकात हुई
जब कपिल को पता चला कि गिन्नी बड़े अमीर परिवार से है तो उन्हें लगा यहां कुछ नहीं हो सकता
इसके बाद कपिल और गिन्नी का प्यार परवान चढ़ा
कपिल ने गिन्नी को शादी के लिए प्रपोज कर दिया
कपिल और गिन्नी दो बच्चों अनायरा और त्रिशान के माता पिता हैं